भुवनेश्वर : चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआइ ने आज बीजद के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के विधायक प्रवत कुमार त्रिपाठी से पूछताछ की जबकि सत्तारुढ़ पार्टी ने यह कहते हुए मामले से पल्ला झाडने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक किसी तरह के भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे.
बांकी से विधायक और राज्य विधानसभा में सत्तारुढ़ बीजद के पूर्व मुख्य सचेतक त्रिपाठी से यहां जांच एजेंसी के कार्यालय में सीबीआइ के अधिकारियों ने पूछताछ की. इससे पहले कल त्रिपाठी ने ओडिशा उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अपील की थी. विधायक के मकानों में पिछले माह सीबीआइ ने छापा मारा था. इस मामले में त्रिपाठी के करीबी सहयोगी सुभाष पाढी के बांकी स्थित मकान में छापा मारा गया था.