11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात उपचुनाव : छह पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस आगे

अहमदाबाद : गुजरात में नौ विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए 13 सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद मतों की गणना आज सुबह शुरु हो गयी. नौ विधानसभा सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जबकि वडोदरा लोकसभा सीट से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. यह सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

अहमदाबाद : गुजरात में नौ विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए 13 सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद मतों की गणना आज सुबह शुरु हो गयी.

नौ विधानसभा सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जबकि वडोदरा लोकसभा सीट से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. यह सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे से रिक्त हुई है.
जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, वह क्रमश: मणिनगर ,अहमदाबाद, दीसा (बनासकांठा), तांकरा ,राजकोट, खम्भाइला देवभूमि द्वारका, मंगरोल (जूनागढ), तलाजा (भावनगर), आनंद (आनंद), मतार (खेडा) और लिमखेडा (दाहोद) हैं.
उपचुनाव के लिए 13 सितंबर को मतदान हुआ था जिसमे कुल 50.95 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.भाजपा की गुजरात इकाई को सभी सीटें जीतने की उम्मीद है. आज दोपहर तक मोदी भी यहां पहुंच जाएंगे.
मोदी सहित नौ विधानसभा सीटों के भाजपा विधायकों ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफे दे दिये थे जिसकी वजह से इन सीटों पर उपचुनाव कराया गया। मोदी ने मणिनगर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था.
पूर्व में हालांकि इन सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा था लेकिन कांग्रेस को उम्मीद है कि गुजरात में अब मोदी की अनुपस्थिति के कारण उसे कुछ सफलता मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें