कोलकाता : कोचिंग सेंटर में एक बच्ची से यौन संबंध बनाने की कोशिश के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप पात्र दास उर्फ मोहम्मद नूर अली बताया गया है. पार्क स्ट्रीट इलाके के शरीफ लेन से उसे दबोचा गया.
पीडि़त बच्ची के घरवालों ने शिकायत में थाने के अधिकारियों को बताया कि उसकी बच्ची रोज सारंग लेन में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है. सोमवार को घर लौट कर उसने बताया कि उसके शिक्षक रोज उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं. पूरी घटना बताने के बाद उसे थाने ले जाकर उसके बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है.