हावड़ा : बिजली आपूर्ति कंपनी सीइएससी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम शुभो ज्योति दास व निताई नायक हैं. शुभो ज्योति दास आंदुल के नस्करपाड़ा व निताई मेदिनीपुर का रहनेवाला है.
सोमवार को पुलिस ने दोनों को शिवपुर स्थित बोटानिकल गार्डेन इलाके से गिरफ्तार किया. दोनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. निताई के पास से सीइएससी के कई अधिकारियों के विजिटिंग कार्ड मिले हैं. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
मिली जानकारी के अनुसार, निताई हावड़ा के मंदिरतल्ला स्थित एक कंप्यूटर सेंटर पर काम करता है. शुभो ज्योति दास व निताई के बीच कुछ दिनों पूर्व परिचय हुआ. आरोप है कि निताई ने शुभो ज्योति को सीइएससी में नौकरी लगाने का ऑफर देते हुए कहा कि यहां अभी बहाली है. यदि उसके पास कोई कैंडिडेट हो, तो वह उसकी नौकरी सीइएससी में लगवा सकता है. इसके बदले में उसे रुपये देने होंगे. प्रति व्यक्ति 33,000 रुपये की मांग की. निताई के कहने पर शुभो ने 15 लड़कों को तैयार किया. सोमवार को बोटानिकल गार्डेन में नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म भरना था.
सभी 15 लड़कों को वहां बुलाया गया, लेकिन, सोमवार को बोटानिकल गार्डेन बंद रहने के कारण पास की एक चाय दुकान पर फॉर्म भरवाया जाने लगा. इस बीच चाय दुकान पर लड़कों की भीड़ देख आम लोगों को शक हुआ. वहां मौजूद असित कुमार राय ने इसकी जानकारी बोटानिकल गार्डेन के थाना प्रभारी को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शुभो ज्योति व निताई को हिरासत में लिया. बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी ( साउथ) राकेश सिंह ने बताया कि दोनों अरोपियों पर धोखाधड़ी के तहत शिकायत दर्ज की गयी है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.