नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल ने वीडियो साझा करने वाले पोर्टल यूट्यूब को आफलाइन उपलब्ध कराने की तैयारी की है जिससे लोग बगैर डाउनलोड शुल्क के अपने पसंदीदा वीडियो देख सकेंगे. आगामी सप्ताहों में जैसे ही यह सेवा आफलाइन उपलब्ध हो जाएगी, लोग वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे, उसे संजो सकेंगे और बिना डाउनलोड […]
नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल ने वीडियो साझा करने वाले पोर्टल यूट्यूब को आफलाइन उपलब्ध कराने की तैयारी की है जिससे लोग बगैर डाउनलोड शुल्क के अपने पसंदीदा वीडियो देख सकेंगे.
आगामी सप्ताहों में जैसे ही यह सेवा आफलाइन उपलब्ध हो जाएगी, लोग वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे, उसे संजो सकेंगे और बिना डाउनलोड किए दोबारा..तिबारा देख सकेंगे और बार बार लगने वाले डाउनलोड शुल्क से निजात पा सकेंगे.
गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) सीजर सेनगुप्ता ने कहा, यूट्यूब यहां लोकप्रिय है. आप बार बार वीडियो देखते हैं. यह कितना सुखद होगा कि डाटा के लिए बिना शुल्क दिए आप बार बार इसे देख सकें और जहां चाहें वीडियो अपने साथ ले जाएं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ सप्ताहों में यूट्यूब भारत में ऑफलाइन उपलब्ध होगा.