इस्लामाबाद : पाकिस्तान में चल रहे प्रदर्शन के दौरान दो प्रदर्शनकारियों की मौत के मामले में देश की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
धर्मगुरु ताहीरुल कादरी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) ने मामला दर्ज कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए आरोप लगाया था कि शरीफ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में उसके दो कार्यकर्ता मारे गए हैं. कादरी ने अदालत से अनुरोध किया था कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, गृह, रक्षा एवं रेल मंत्रियों, इस्लामाबाद के आयुक्त और पुलिस प्रमुख सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का पुलिस को निर्देश दे.
सुनवायी के दौरान अदालत में मौजूद इस्लामाबाद के एक वकील अहमद अली ने पीटीआई को बताया कि न्यायाधीश ने अनुरोध सुनने के बाद मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शरीफ के खिलाफ यह दूसरा फौजदारी मामला होगा. जून में कादरी के 14 कार्यकर्ताओं की हत्याओं के मामले में लाहौर की एक अदालत के आदेश पर पिछले महीने भी एक फौजदारी मामला दर्ज हुआ था.