12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 5.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी

नयी दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष 2014-15 में 5.6 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेगी. फिक्की के जाता आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण में यह अनुमान लगाया गया है. हालांकि, इसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक इस साल ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा. सर्वेक्षण में कहा गया है कि पहले 100 दिन में नयी […]

नयी दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष 2014-15 में 5.6 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेगी. फिक्की के जाता आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण में यह अनुमान लगाया गया है. हालांकि, इसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक इस साल ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि पहले 100 दिन में नयी सरकार ने वृद्धि और कामकाज के प्रोत्साहन को दिशादेने के लिए सकारात्मक संकेत दिया है. हम धीरे-धीरे देख रहे हैं कि निवेशकों का भरोसा लौट रहा है. आगेचल कर क्रियान्वयन के मोर्चे पर भी सुधार दिखेगा. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले अर्थशास्त्रियों का मानना हैकि रिजर्व बैंक अगले साल की पहली तिमाही में ही नीतिगत दरों में कटौती पर विचार करेगा.
इसमें कहा गया है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति का दबाव कम होने तक देखो व इंतजार करो की नीति अपनाएगा. सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि खुदरा मुद्रास्फीति इस वित्त वर्ष में 7.8 प्रतिशत के आसपास रहेगी. रिजर्व बैंक ने भी कुछ इसी तरह का संकेत दिया है.
फिक्की के सर्वेक्षण में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की न्यूनतम वअधिकतम वृद्धि दर 5.3 फीसदी से 6 प्रतिशत के दायरे में रहेगी. फिक्की के इससे पिछले दौर के सर्वेक्षण में वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें