आद्रा : पुरुलिया के पूंचा इलाके में बारिश के दौरान ठनका गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गयी. सभी यहां आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी. बारिश थमते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की शाम पुरुलिया के पूंचा थाना के कनाड़ा गांव में भीम बाउरी(32), मधुसूदन बाउरी(36), गयासुद्दीन (38) एवं अबू बक्कड़ गांव में आंगन बाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य कर रहे थे. दोपहर अचानक तेज बारिश होने लगी. इससे बचने के लिये इन्होंने पास के ही स्कूल में बने अस्थायी टेंट में शरण ली. इसी दौरान टेंट पर वज्रपात हुआ. चारों इसकी चपेट में आ गये. सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में शोक है.