14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत सबस्टेशन का घेराव

बालीडीह. राधानगर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बियाडा स्थित सब स्टेशन का घेराव किया. कहा : राधागांव में 24 घंटे में मुश्किल से चार-पांच घंटे ही बिजली मिलती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को तीन दिन का […]

बालीडीह. राधानगर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बियाडा स्थित सब स्टेशन का घेराव किया. कहा : राधागांव में 24 घंटे में मुश्किल से चार-पांच घंटे ही बिजली मिलती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया कि यदि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल नहीं हुई, तो पुन: घर-परिवार के साथ सब स्टेशन का घेराव करेंगे.
उपस्थित ग्रामीणों ने तीन दिन का अल्टीमेट दिया. कहा कि तीन दिन में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल नहीं हुई तो पूरे घर-परिवार के साथ सबस्टेशन का घेराव करेंगे. मौके पर मुखिया शंकर मुंडा, बिंदु महतो, तापस मिश्र, विश्वनाथ मिश्र, तारणी बाउरी, अशोक बाउरी, जयचंद बाउरी, झुलन सरकार, ऋषिकेश महतो, हारू, अश्विनी मित्र, अजीत बाउरी, गौतम मित्र, वीरेंद्र बाउरी, सुजीत बाउरी, विनोद सिंह, राखाल महतो, मंटू गोराई, मंटू मिश्र, कार्तिक सिंह, मनिष बाउरी आदि मौजूद थे.
आश्वासन के बाद वापस हुए ग्रामीण : विद्युत विभाग के एसडीओ (ग्रामीण) पीएन प्रसाद ने फोन से लोगों को विद्युत व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया. इसके बाद ग्रामीण वापस हुए.
रजिस्टर पर मिल रही बिजली
विभागीय कर्मियों ने डीवीसी से फॉल्ट होने का बहाना बनाया. लोगों के दबाव में रजिस्टर दिखाया गया. इसमें शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे से रात एक बजे तक और तीन बजे से पांच बजे सुबह तक विद्युत आपूर्ति मेंशन था. इसके बाद ग्रामीण भड़क गये. सुभाष सरकार, मुखिया शंकर मुंडा, बिंदु महतो आदि ने कहा : राधानगर चार नंबर फीटर से संचालित होता है. रजिस्टर में जो विद्युत आपूर्ति दर्शाया जा रहा है वह बिल्कुल अलग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें