पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को शनिवार को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से छुट्टी दे दी गयी. शाम 7:30 बजे वह डॉक्टरों की टीम के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे. राजद के मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने बताया कि लालू प्रसाद पूरी तरह से स्वस्थ हैं. दिल्ली में वह डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे और व्यायाम का अभ्यास करेंगे.
श्री प्रसाद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्री मीसा भारती, बेटा तेज प्रताप यादव, विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य परिजन दिल्ली लौट गये हैं. 27 अगस्त को लालू का ऑपरेशन किया गया था.