शेरघाटी के जज समेत तीन पर दर्ज है केस
रांची : तारा शाहदेव प्रकरण में गिरफ्तारी के पूर्व रंजीत सिंह कोहली की मां कौशल शेरघाटी के जज राजेश कुमार के साथ थी. इस बिंदु पर जज के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने के लिए पुलिस जज के मोबाइल का सीडीआर और टावर लोकेशन पता लगाने में जुट गयी है. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने यह जिम्मेवारी कोतवाली डीएसपी और दीपक अंबष्ठ और इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह को सौंपी है. सीडीआर व टावर लोकेशन को पुलिस अपनी केस डायरी में अंकित कर इसे न्यायालय में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करेगी.
पुलिस को अनुसंधान के दौरान पता चला है कि जुडिशियल मजिस्ट्रेट राजेश कुमार शेरघाटी से पटना तक अभियुक्त रंजीत सिंह कोहली की मां कौशल रानी के साथ गये थे. इसके बाद दोनों पटना से दिल्ली तक फ्लाइट से गये. इस दिशा में तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने की आवश्यकता है. इसके लिए पुलिस उस समय राजेश कुमार के मोबाइल का सीडीआर और संबंधित टिन का टावर लोकेशन निकाले में जुटी है. ताकि अनुसंधान के दौरान यह स्पष्ट किया जा सके कि दोनों एक साथ थे.
उल्लेखनीय है कि कोहली को संरक्षण देने और भागने में मदद पहुंचाने के आरोप में हिंदपीढ़ी थाना में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. इसमें जज राजेश कुमार, रोहित और सिपाही अजय कुमार शामिल हैं. केस जमानतीय होने के कारण पुलिस पहले ही पूछताछ कर सिपाही को जमानत दे चुकी है.