11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया राकेश झा पर बनेगी फिल्म

राष्ट्रीय ग्राम पुरस्कार योजना रांची/देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित मेदिनीडीह पंचायत के मुखिया राकेश झा पर एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) बनेगा. पंचायती राज मंत्रलय, भारत सरकार की टीम इस फिल्म की शूटिंग के लिए 15 सितंबर की शाम को देवघर पहुंच रही है. मुखिया व इनके कार्यो की उपलब्धि को समेटती हुई इस फिल्म की […]

राष्ट्रीय ग्राम पुरस्कार योजना
रांची/देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित मेदिनीडीह पंचायत के मुखिया राकेश झा पर एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) बनेगा. पंचायती राज मंत्रलय, भारत सरकार की टीम इस फिल्म की शूटिंग के लिए 15 सितंबर की शाम को देवघर पहुंच रही है. मुखिया व इनके कार्यो की उपलब्धि को समेटती हुई इस फिल्म की शूटिंग 16 व 17 सितंबर को होगी. मुखिया राकेश झा का साक्षात्कार, ग्राम सभा का आयोजन व लाभुकों से बातचीत भी फिल्मायी जायेगी. दरअसल इस फिल्म की शूटिंग राष्ट्रीय ग्राम पुरस्कार योजना के लिए हो रही है.
श्री झा सहित देश के विभिन्न राज्यों के मुखिया को इस पुरस्कार के तहत नगद राशि पहले ही मिल चुकी है. अब सभी राज्यों के चुने हुए मुखिया तथा पंचायत में उनकी उपलब्धियों पर फिल्म बन रही है. दो अक्तूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. वहीं प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इन सभी फिल्मों का प्रदर्शन होगा तथा संबंधित मुखिया को प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे. इधर पंचायती राज निदेशक शशिरंजन प्रसाद सिंह ने देवघर के उपायुक्त को पत्र के माध्यम से शूटिंग संबंधी जानकारी दे कर उनसे केंद्रीय टीम को सहयोग का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें