मुंबई: बालीवुड में किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की यूं तो सैकड़ों फिल्में हैं लेकिन उनकी कुछ फिल्में आज भी दर्शकों के दिल में जगह बनायी हुई है. शाहरुख का बॉलीवुड में मेहनताना भी काफी अधिक है. सत्तर के दशक में बॉलीवुड में इंट्री करने वाले किंग खान ने आज अपने बेहतर अभिनय के बदौलत यह मुकाम हासिल किया है. उनकी पहली फिल्म यूं तो दिल आशना है लेकिन फिल्म दीवाना इसके पहले रिलीज हुई थी इसलिए लोग उनकी पहली फिल्म दीवाना के रुप में ही याद करते हैं. यह फिल्म हिट हुई और शाहरुख रातों रात फैंस के दिलों में राज करने लगे. पेश हैं उनकी कुछ फिल्म जिसने उम्मीद से ज्यादा ऊंचाई को छुआ…
1. दिलवाले दुल्हनियां ले जोयेंगे (1995): यह फिल्म सुपर-डूपर हिट साबित हुई. इसके बाद बॉलीवुड में किंग खान की डिमांड बढ़ गई. फिल्म दो प्यार करने वालों की कहानी पर बनाई गई जिसमें दोनों के परिवारों की सोच का अंतर दिखाया गया. शाहरुख ने अपना व्यवहार बदलकर अंत में काजोल के पिता यानी अमरेश पुरी का दिल जीत लिया. फिल्म का क्लाईमेक्स काफी लोकप्रिय हुआ. अंत में अमरेश पुरी के डॉयलॉग जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी काफी लोकप्रिय हुआ.
2. मैं हूं ना ( 2004) : इस फिल्म में शाहरुख ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था जो आतंकियों के प्लान को फेल करने का बीड़ा उठाता है. इसके लिए वे एक कॉलेज में दाखिला लेते हैं. फिल्म में वे सुष्मिता सेन के साथ रोमांस करते नजर आये. फिल्म का गाना काफी लोकप्रिय हुआ. फिल्म को कई अवार्ड भी मिले.
3. मोहोब्बतें (2000): यह फिल्म शाहरुख खान के लिए मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म में उन्होंने एक म्यूजिक टीचर का किरदार निभाया. फिल्म में उनके साथ अमिताभ भी दिखे. फिल्म प्यार करने वाले छात्रों की कहानी दिखाई गई जिसे बिग बी के गुस्से का सामना करना पड़ा.
4. कभी खुशी कभी गम (2001): यह एक पारिवारिक फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख के साथ महानायक अमिताभ बच्चन रितिक रौशन जया बच्चन काजोल करीना कपूर जैसे कलाकार भी दिखे. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. करण जौहर की यह फिल्म एक बाप बेटे की कहानी थी जो फैंस को काफी पसुद आई.
5. डॉन (2006): महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के रिमेक में शाहरुख खान को लिया गया. फिल्म में उनके किरदार को दे खकर लगता है कि यदि उन्हें बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तो गलत नहीं है. स्टार फिल्म अवार्ड ने इसके लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया है.
6.रब ने बना दी जोड़ी (2008): यह फिल्म शाहरुख की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उन्होंने दोहरे चरित्र का किरदार निभाया है. इसी फिल्म से अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में इंट्री की थी. फिल्म में वे एक साधारण व्यक्ति का किरदार निभाते दि खे जो एक ऑफिस में काम करता है. वह अपना गेटअप चेंज करके अपनी पत्नी को इंप्रेस करने का प्रयास करता है.
7. माई नेम इज खान (2010): यह फिल्म एक मुस्लिम लड़के की कहानी थी. इसमें वह अमेरिका के राष्ट्रपति को संदेश देना चाहते हैं कि सारे मुसलमान आतंकी नहीं होते हैं. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया.
8. कुछ कुछ होता है (1998): यह फिल्म शाहरुख की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में वे दो तरह के किरदार में दिखे. एक तो कॉलेज ब्वॉय के रुप में और दूसरे किरदार में वे एक बेटी के पिता के रूप में जिसकी मां का देहांत हो जाता है. यह एक ट्रेंगल लव सटोरी थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.