एजेंसियां, वाशिंगटन राष्ट्रीय खुफिया निदेशालय के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र के उप निदेशक निकोलस रासमुसेन ने यहां सांसदों से कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार के खिलाफ है और उसके नेता लगातार भारत और अमेरिका के खिलाफ बोल रहे हैं. इन दोनों देशों पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं.’ सीनेट की होमलैंड सुरक्षा और सरकारी मामलों की समिति के समक्ष रासमुसेन ने कहा कि लश्कर ने दक्षिण एशिया में अपने क्षेत्रीय हितों के अनुसार काम करते हुए पश्चिमी हितों को निशाना बनाया जैसा कि वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के दौरान पश्चिमी नागरिकों की आवाजाही वाले होटलों को निशाना बनाये जाने से प्रदर्शित होता है. उन्होंने समिति की ‘साइबर सुरक्षा, आतंकवाद तथा उसके इतर: सुरक्षा के प्रति बढ़ते खतरे का समाधान’ विषय पर आयोजित बैठक में यह बात कही. रासमुसेन ने कहा, ‘लश्कर पाकिस्तानी और पश्चिमी आतंकवादियों को प्रशिक्षण मुहैया कराता है, जिनमें से कुछ ने लश्कर के नेतृत्व की ओर से निर्देश के बिना ही पश्चिम में आतंकवादी हमलों की साजिश रची.’
BREAKING NEWS
लश्कर भारत व पाक के बीच रिश्तों में सुधार के खिलाफ
एजेंसियां, वाशिंगटन राष्ट्रीय खुफिया निदेशालय के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र के उप निदेशक निकोलस रासमुसेन ने यहां सांसदों से कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार के खिलाफ है और उसके नेता लगातार भारत और अमेरिका के खिलाफ बोल रहे हैं. इन दोनों देशों पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का आरोप लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement