घर की शोभा बढ़ाने में इस्तेमाल किये जानेवाले फर्नीचर पर दाग लगते ही उन्हें स्टोररूम का रास्ता दिखाने की तैयारी शुरू कर दी जाती है. यदि थोड़ी-सी सूझ-बूझ के साथ इन फर्नीचर्स की साफ-सफाई की जाये, तो ये लंबे दिनों तक आपके घर की शोभा बढ़ा सकते हैं.
प्लास्टिक फर्नीचर
शुरुआत करते हैं प्लास्टिक के फर्नीचर से, यदि प्लास्टिक फर्नीचर की सही तरह से सफाई की जाये, तो इन्हें चमका कर नये जैसा बनाया जा सकता है. इसके लिए ब्लीच और पानी बराबर मात्र में मिला कर एक बोतल में भर लें. फर्नीचर पर लगे दागों पर इस मिश्रण को स्प्रे करें और 5 से 10 मिनट के लिए फर्नीचर को धूप में रख दें. बर्तन धोनेवाला डिटरजेंट भी प्लास्टिक के फर्नीचर में लगे दाग को छुड़ाने में सहायक होता है. इसके लिए 1:4 के अनुपात में डिटरजेंट और पानी का घोल बना लें. इस घोल को फर्नीचर पर स्प्रे करें और 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद कपड़े से फर्नीचर को पोंछें. आप देखेंगे कि आपके पुराने फर्नीचर में नयी चमक आ जायेगी. प्लास्टिक पर लगे हल्के दागों को बेकिंग सोडा से भी धोया जा सकता है. इसके लिए स्पंज को बेकिंग सोडा में डिप करके दाग वाली जगह पर गोलाई में रगड़ें. दाग हल्का हो जायेगा.
लेदर फर्नीचर
लेदर फर्नीचर दिखने में जितने अच्छे लगते हैं, उनकी देखभाल करना उतना ही कठिन होता है. खास बात यह है कि लेदर फर्नीचर की उचित देखभाल न करने से वह जगह-जगह से क्रैक हो जाता है. फर्नीचर पर किसी तरह का तरल पदार्थ गिर जाये, तो उसे तुरंत साफ कर दें, क्योंकि लेदर पर किसी भी चीज का दाग चढ़ते देर नहीं लगती. यहां तक कि पानी की दो बूंद से भी लेदर पर सफेद निशान बन जाता है. फर्नीचर को किसी भी तरह के तेल के संपर्क में न आने दें, इससे फर्नीचर की चमक खत्म होने के साथ ही उसमें दरारें भी पड़ने लगती हैं.
माइक्रोफाइबर फर्नीचर
माइक्रोफाइबर फर्नीचर को साफ करने से पहले उस पर लगे देखभाल के नियमों के टैग को देखना बेहद जरूरी है. क्योंकि कुछ टैग्स पर डब्ल्यू लिखा होता है. यदि टैग पर डब्ल्यू लिखा है, तो इसका मतलब है कि उसे पानी से साफ किया जा सकता है. यदि डब्ल्यू नहीं लिखा है, तो इसका मतलब है कि पानी से धोने पर फर्नीचर खराब हो सकता है. सबसे पहले सॉफ्ट ब्रश से माइक्रोफाइबर फर्नीचर की डस्टिंग करें. इसके बाद ठंडे पानी में साबुन घोलें और तौलिये से फर्नीचर की सफाई करें. ध्यान रखें कि तौलिये को अच्छे से निचोड़ कर ही फर्नीचर की सफाई करें, ताकि ज्यादा पानी से फर्नीचर गीला न हो. तौलिये से पोंछने के बाद तुरंत साफ किये गये स्थान को हेयरड्रायर से सुखा दें. सुखाने के बाद उस स्थान पर हलका ब्रश चलाएं, ताकि वह पहले की तरह अपनी स्थिति में आ जाये.
वुडन फर्नीचर
वुडन फर्नीचर की साफ-सफाई में अकसर लोग लापरवाही बरतते हैं, जिससे वे जल्द ही खराब हो जाते हैं. महीने में एक बार अगर नींबू के रस से फर्नीचर की सफाई की जाये, तो उसमें नयी चमक आ जाती है. पुराने फर्नीचर को आप मिनरल ऑयल से पेंट करके भी नया बना सकते हैं और अगर चाहें, तो पानी में हलका-सा बर्तन धोनेवाला साबुन मिला कर उससे फर्नीचर को साफ कर सकते हैं. लकड़ी के फर्नीचर में अकसर वैक्स जम जाता है, जिसे साफ करने के लिए उसे स्टील के स्क्रबर से रगड़ें और फिर मुलायम कपड़े से पोंछ दें.