10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद के 202 युवाओं ने पार की दौड़ की बाधा

जहानाबाद (नगर) : सेना भरती बोर्ड गया द्वारा स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में आयोजित सेना रैली बहाली में जिले के युवाओं ने अपनी किस्मत आजमायी. हालांकि अधिकांश युवाओं की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया तथा वे दौड़ से बाहर हो गये, लेकिन दौड़ में विफल छात्रों के लिए एक खुशखबरी भी है कि वे […]

जहानाबाद (नगर) : सेना भरती बोर्ड गया द्वारा स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में आयोजित सेना रैली बहाली में जिले के युवाओं ने अपनी किस्मत आजमायी. हालांकि अधिकांश युवाओं की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया तथा वे दौड़ से बाहर हो गये, लेकिन दौड़ में विफल छात्रों के लिए एक खुशखबरी भी है कि वे शुक्रवार को आयोजित दौड़ में भी हिस्सा ले सकते हैं. सेना रैली बहाली के 9 वें दिन जिले के 4165 युवा सेना बहाली में शामिल होने के लिए हवाई अड्डा मैदान पर पहुंचे थे.

बहाली प्रक्रिया में हाइट व कागजात की जांच के उपरांत 365 युवाओं को बहाली में शामिल होने से अयोग्य घोषित कर दिया गया. शेष 3800 युवाओं को उनके लिए निर्धारित स्थल पर बैठाया गया तथा उनके नंबर दिया गया. नंबर के आधार पर दौड़ की प्रक्रिया शुरू की गयी. रैली बहाली में शामिल होनेवाले युवाओं की संख्या कम होने के कारण सुबह नौ बजे से पूर्व ही दौड़ की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. दौड़ के उपरांत 202 युवाओं का चयन अन्य फिजिकल जांच के लिए किया गया.

सेना बहाली के 9 वें दिन के गतिविधियों के संबंध में सेना भरती बोर्ड के डायरेक्टर कर्नल राजेश यादव ने बताया कि रैली में भाग लेने 4165 युवा रैली स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन 365 युवाओं को हाइट कम होने, कागजात अपूर्ण होने तथा हाथों पर टैटू व गोदवाने के कारण बहाली से बाहर कर दिया गया. दौड़ में 3800 युवाओं को शामिल किया गया, जिसमें 202 युवाओं का चयन किया गया. चयनित युवाओं के कागजात को कंप्यूटर में लोड किया गया तथा उनके अंगुलियों के निशान लिये गये.

मेडिकल जांच से पूर्व इन युवाओं के अंगुलियों के निशान का मिलान कराये जाने के बाद ही, उन्हें मेडिकल में शामिल होने की इजाजत दी जायेगी. कर्नल यादव ने बताया कि रैली बहाली के 10 वें दिन भी जिले के युवा बहाली में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें