भागलपुर: अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर आनेवाले बच्चों को भी पौष्टिक आहार दिया जायेगा. इसके लिए समाज एवं बाल कल्याण विभाग को अधिकृत किया गया है. दो अक्तूबर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को हर सप्ताह दो अंडे दिये जायेंगे. जो बच्चे अंडे नहीं खायेंगे उन्हें सोयाबिन की मात्र बढ़ा कर दी जायेगी.
बिहार सरकार के सपोर्ट में कार्य करने वाली एजेंसी केयर के जिला प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. सभी केंद्रों को पांच रुपये प्रति अंडे की दर से आवंटन उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार के 58 प्रतिशत बच्चे माल न्यूट्रीशियन के शिकार हैं.
कुपोषण से मुक्त कराने के लिए एक सितंबर से जिला के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर दो-दो दिनों का प्रशिक्षण भी सेविका को दिया जा रहा है. 15 सितंबर से पहले आंगनबाड़ी विकास समिति का गठन करने का निर्देश राज्य सरकार की ओर से जिला को दिया गया है. इसके लिए लेडीज सुपरवाइजर, वार्ड सदस्य, स्कूल के प्राचार्य व अन्य सदस्यों के सामूहिक चयन से एक महिला का चयन किया जायेगा. इन सब चीजों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम की निगरानी इन्हीं सदस्यों के माध्यम से करायी जायेगी.