मालदा: 60 वर्षीय एक वृद्धा का अर्धनग्न शव पुलिस ने बरामद किया है. आजसुबह इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के जदुपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के हल्दीपुकुर गांव के एक आम बागान से पुलिस ने वृद्धा का शव बरामद किया. मृत वृद्धा का नाम विमला मंडल है.
उसके पति कई साल पहले ही मर गये थे. उनके तीन बच्चे हैं. हर रोज तड़के वृद्धा फूल तोड़ने के लिए बागान जाती थी. आज भी वह फूल लाने गयी थी. स्थानीय कुछ लोग जब बागान में इंधन की लकड़ी लाने गये, तो देखा कि वृद्धा का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्धा के बेटे मिठुन मंडल ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के बाद सांस रोक कर उसकी मां की हत्या की गयी है. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.