मुंबई : निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने देश में कहीं भी किसी को उसके मोबाइल फोन पर धन भेजने की कार्ड-मुक्त धन निकासी सेवा पेश की हे जिसमें पैसा पाने वाले का किसी बैंक में खाता होना अनिवार्य नहीं है.
पैसा पाने वाला व्यक्ति अपने मोबाइल पर आये एक कोड नंबर का प्रयोग कर आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीनों से धन की निकासी कर सकता है.
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग बैंक खाता रखने वाला कोई भी ग्राहक उसकी आन लाइन बैंकिंग सेवा के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर धन अंतरित कर सकता है. इसके लिए उसे उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर और पता देना पड़ता है.
बैंक ने कहा कि कार्डलेस कैस विदड्रावल यानी कार्ड-मुक्त नकद निकासी सेवा के तहत लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर 6 अंक का कोड प्रेषित किया जाता है. इस कोड का इस्तेमाल करके वह किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से 10,000 रुपये तक की रकम निकाल सकता है. लाभार्थी को धन प्रेषण के दो दिन के अंदर रकम निकाल लेनी होगी.
आईसीआइसीआई के कार्यकारी निदेशक राजीव सब्बरवाल ने कहा, हमें इलेक्ट्रिानिक भुगतान में भारी वृद्धि की उम्मीद है. इसे नवोन्मेषी सुविधा से हमारे ग्राहक एवं उनके परिवार एवं मित्र लाभान्वित होंगे वह बिना किसी बैंक खाते के भी बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.