14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल ने कश्मीर में फंसे राज्य के पर्यटकों की मदद के लिए कश्मीर और केंद्र से की अपील

नयी दिल्ली:केरल सरकार जम्मू कश्मीर की बाढ में फंसे अपने पर्यटकों के लिए बेहद चिंतित नजर आ रही है. सरकार ने बाढ में फंसे राज्य के 200 से ज्यादा पर्यटकों को बचाने के लिए केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार से तत्काल मदद की अपील की है. केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने आज बताया कि […]

नयी दिल्ली:केरल सरकार जम्मू कश्मीर की बाढ में फंसे अपने पर्यटकों के लिए बेहद चिंतित नजर आ रही है. सरकार ने बाढ में फंसे राज्य के 200 से ज्यादा पर्यटकों को बचाने के लिए केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार से तत्काल मदद की अपील की है.

केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने आज बताया कि 150 लोग श्रीनगर के डल झील में स्थित होटल रॉयल भट्टू फंसे हैं. प्राप्त सूचना के मुताबिक बाढ के कारण होटल बुरी तरह से प्रभावित हो गया है और वे पीने के पानी और भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी महरुम हैं.
मंत्री ने कहा कि कई दिन से होटल में फंसे ज्यादातर लोगों को तत्काल चिकित्सकीय मदद की जरुरत है, ये सभी तनाव और सदमे में हैं. उनमें से कुछ दिल की बीमारी से पीडित हैं.
उन्होंने बताया कि घाटी में फंसे पर्यटकों को निकालने में मदद के लिए सरकार की तत्काल दखल की जरुरत है. चेन्नीथला ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री अरुण जेटली, रक्षा सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और जम्मू कश्मीर में कुछ मंत्रियों से संपर्क किया एवं प्रभावित लोगों को निकालने में उनकी मदद मांगी.
केरल से गए करीब 400 पर्यटक घाटी के विभिन्न होटलों में ठहरे थे और अब तक इनमें से 135 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
राज्य सरकार द्वारा इनके ठहरने का इंतजाम किए जाने के बाद इन लोगों को राष्ट्रीय राजधानी के केरल हाउस और अन्य स्थानों पर ठहराया गया है.
चेन्नीथला पिछले दो दिन से दिल्ली में हैं और वे बाढ प्रभावित घाटी से केरलवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए विभिन्न ऐजेंसियों के संपर्क में हैं.
उन्होंने बताया कि बाढ में फंसे लोगों के परिजन लगातार फोन से संपर्क कर रहे हैं. लेकिन घाटी में संचार नेटवर्क के विफल होने के कारण प्रभावित लोगों तक संपर्क स्थापित करने में दिक्कत आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें