अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के ख़ात्मे के लिए अमरीकी रणनीति की घोषणा कर दी है. विश्व के बड़े देश इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे हम इससे आपको अपडेट कराते रहेंगे.
पिस्टोरियस पर होगा फ़ैसला
मशहूर पैरालिंपिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस की प्रेमिका के क़त्ल के मामले में आज फ़ैसला सुनाया जाएगा. ऑस्कर पिस्टोरियस बरी होंगे या उन्हें दोषी क़रार दिया जाएगा. आज दुनिया की नज़रे इसी पर बनी रहेंगी.
बाढ़ का क़हर जारी
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बाढ़ के कारण मरने वाले और प्रभावित होने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. कश्मीर की बाढ़ के हर पहलू से हम आपको दिनभर रूबरू कराते रहेंगे.
केरल में शराब बंदी?
केरल सरकार के पांच सितारा होटलों से नीचे की श्रेणी वाले होटलों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
केरल सरकार ने हाल ही में इस तरह का आदेश जारी किया था, जो 11 सितंबर से लागू होने वाला था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)