25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव जेहाद से फैली सांप्रदायिकता के बीच मुस्लिम संगठनों की भाईचारा बढाने की कोशिश

नयी दिल्ली:देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत लव जेहाद मामले और कुछ दूसरी सांप्रदायिक घटनाओं पर जल्द ही सम्मेलन करेगा.सम्मेलन मेंसंगठन की कोशिश रहेगी कि इन मामलों से फैले सांप्रदायिक माहौल के बीच भाइचारे को बढाने के तरीकों पर पर चर्चा की जाए. मुशावरत के अध्यक्ष डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान ने आज […]

नयी दिल्ली:देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत लव जेहाद मामले और कुछ दूसरी सांप्रदायिक घटनाओं पर जल्द ही सम्मेलन करेगा.सम्मेलन मेंसंगठन की कोशिश रहेगी कि इन मामलों से फैले सांप्रदायिक माहौल के बीच भाइचारे को बढाने के तरीकों पर पर चर्चा की जाए.

मुशावरत के अध्यक्ष डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान ने आज यहां कहा, तथाकथित लव जेहाद को लेकर जिस तरह प्रचार किया जा रहा है उससे समाज में नफरत फैल रही है. हमारी कोशिश होगी कि समुदायों के बीच सौहार्द बना रहे है.
इसके लिए हम जल्द ही मुस्लिम संगठनों का सम्मेलन बुलाएंगे. सम्मेलन की तारीख अभी तय नहीं है, हालांकि उम्मीद है कि यह गांधी जयंती के आसपास होगा. उन्होंने कहा, जिस तथाकथित लव जेहाद की बात की जा रही है, उसका जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है.
अलग अलग समुदायों के लोगों के बीच शादियां कोई नई बात नहीं है. परंतु अब राजनीतिक लाभ के लिए इसे सांप्रदायिक रंग देकर प्रचारित किया जा रहा है. खान ने बताया कि मुस्लिम संगठनों के सम्मेलन में सांप्रदायिकता, सामाजिक सौहार्द के अलावा मुसलमानों से जुड़े दूसरे सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें