नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए तैयार और रोकने पर पार्टी छोड़ने की धमकी दे चुके कुमार विश्वास के बचाव में अब आम आदमी पार्टी उतर गयी है. पार्टी ने कुमार का बचाव करते हुए कहा कि मीडिया में उनके साक्षात्कार को गलत तरिके से पेश किया गया है.
आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास एक कवि के रूप में कहां जाते हैं, किसके कार्यक्रम में शामिल होते हैं इससे पार्टी को कुछ भी लेना-देना नहीं है. यह उनकी निजी जिंदगी है. वह अपने कार्यक्रम को लेकर कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
गौरतलब हो कि आप के नेता कुमार विश्वास ने टाइम्स नाउ में साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में जाने की बात कही. उनसे जब पूछा गया कि अगर कार्यक्रम में जाने से पार्टी रोक-टोक करती है तो क्या करेंगे. इस सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, अगर मेरे कविता के आगे पार्टी आती है तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा.कुमार के इस बयान के बाद आप पार्टी के अंदर भूचाल शुरू हो गया. आप को मीडिया के सामने आना पड़ा और अपना पक्ष रखना पड़ा.
* मोदी के पुराने प्रशंसक रहे हैं कुमार विश्वास
आप आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास भले ही आज भाजपा और कांग्रेस के विरोध में आवाज उठा रहे हैं, लेकिन वह नरेंद्र मोदी के पुराने प्रशंसकों में एक हैं. उन्होंने कई दफा मोदी की तारिफ में कविताएं पढ़ते आये हैं. गौरतलब हो कि कुमार विश्वास बराबर मोदी के जन्मदिन में कविता पाठ करते रहे हैं.