बेगूसराय (नगर) : नयानगर चकिया निवासी बिक्रम कुमार की 18 वर्षीया पत्नी मधुमाला कुमारी जिसे मृत घोषित कर दिया गया था पुन: जीवित हो गयी. बताया जाता है कि मधुमाला को सोमवार की अहले सुबह विषैले सांप ने डस लिया था.
घटना के बाद परिजनों ने उसे एक ओझा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गये. ओझा ने करीब पांच घंटे तक उसे झाड़-फूंक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मधुमाला की मौत की खबर ओझा के द्वारा घोषित होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने उक्त महिला को ऐलेक्सिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इसके बाद उसे उक्त अस्पताल में ले जाया गया.
अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांडिल्या ने उक्त महिला का इलाज शुरू किया. देर शाम को मधुमाला ने जब अपनी आंख खोली तो उसके परिजनों में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. परिजनों ने इसके लिए अस्पताल के निदेशक डॉ शांडिल्य समेत अन्य चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया.