13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जून को शुरु हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा आज सम्पन्न

पिथौरागढ: 12 जून को शुरु हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा आज सम्पन्न हो गयी. बताते चलें कि आज तीर्थयात्रियों का 18वां और अंतिम जत्था उत्तराखंड के काठगोदाम से नयी दिल्ली के लिये रवाना हुए. अधिकारियों ने बताया, नयी दिल्ली रवाना होने से पहले निगम के सुखताल गेस्ट हाउस में निगम के अधिकारियों ने 38 तीर्थयात्रियों के […]

पिथौरागढ: 12 जून को शुरु हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा आज सम्पन्न हो गयी. बताते चलें कि आज तीर्थयात्रियों का 18वां और अंतिम जत्था उत्तराखंड के काठगोदाम से नयी दिल्ली के लिये रवाना हुए.

अधिकारियों ने बताया, नयी दिल्ली रवाना होने से पहले निगम के सुखताल गेस्ट हाउस में निगम के अधिकारियों ने 38 तीर्थयात्रियों के अंतिम जत्थे के सदस्यों का स्वागत किया गया और यात्रा पूरा होने के उपलक्ष्य में उन्हें प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये.

निगम के प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने कहा इस साल देश के 28 राज्यों के कुल 910 तीर्थयात्रियों ने कैलाश एवं मानसरोवर की यात्रा की. तीर्थयात्रियों को 18 जत्थों में बांटा गया था, 1981 में यात्रा शुरु होने के बाद से यह सबसे बडी संख्या है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस साल कैलाश तीर्थयात्रा के लिये सबसे अधिक तीर्थयात्री गुजरात से आये. उसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम बंगाल से आने वालों की संख्या अधिक रही. उन्होंने कहा कि गुजरात से 193, महाराष्ट्र से 113 और दिल्ली से 120 तीर्थयात्रियों ने हिस्सा लिया, जबकि सबसे कम मणिपुर से मात्र एक तीर्थयात्री शामिल था.
पिछले साल की तीर्थयात्रा के बारे में रावत ने कहा भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यातायात बाधित होने और नाभीधंक के रास्ते के पुल टूट जाने के कारण पिछले साल केवल एक जत्था कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर पाया था.उन्होंने बताया कि हमने इस साल यात्रा मार्ग का विशेष खयाल रखा और चार वैकल्पिक मार्गों को चुना. लेकिन मानसून के महीनों के दौरान कुछ गडबडी होने के कारण हमने केवल दो मार्गों का उपयोग किया. 12 जून से शुरु हुयी यह यात्रा भगवान शिव को समर्पित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें