9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सरेआम 1.65 लाख रु की छिनतई

बोकारो: सोमवार को बोकारो में 1.65 लाख रुपये की छिनतई की घटना हुई. पहली घटना सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ के वेस्टर्न एवेन्यू स्थित इलाहाबाद बैंक के समीप 4.30 बजे हुई. यहां बाइक सवार अपराधियों ने 65 हजार रुपये झपट लिय्े. दूसरी घटना 4.56 बजे सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में चंचला […]

बोकारो: सोमवार को बोकारो में 1.65 लाख रुपये की छिनतई की घटना हुई. पहली घटना सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ के वेस्टर्न एवेन्यू स्थित इलाहाबाद बैंक के समीप 4.30 बजे हुई.

यहां बाइक सवार अपराधियों ने 65 हजार रुपये झपट लिय्े. दूसरी घटना 4.56 बजे सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में चंचला शू के पास हुई. अपराधियों ने रवींद्र राय से 60 हजार रुपये छीन लिया. तीसरी घटना हरला थाना इलाके के सेक्टर आठ राय चौक में घटित हुई. यहां अपराधियों ने डिक्की से 40 हजार रुपये निकाल लिया.

सिटी सेंटर से 60 हजार की लूट : सिटी सेंटर में चंचला शू के निकट बाइक सवार दो अपराधकर्मियों ने बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर घर जा रहे सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी रवींद्र राय से 60 हजार रुपये झपट लिये. श्री राय सोमवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर घर जा रहे थे.

इसी क्रम में सिटी सेंटर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में चंचला शू नामक शोरूम के पास बाइक सवार दो अपराधकर्मियों ने 60 हजार रुपये झपट लिया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी सहदेव साव, सिटी सर्किल इंस्पेक्टर रमता सिंह, सेक्टर चार थाना प्रभारी सुमित कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस पास के एक ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. रवींद्र का ट्रक चलता है.

नया मोड़ से 65 हजार की लूट

बियाडा हाउसिंग कॉलोनी निवासी बीके शरण ने सोमवार को सिटी सेंटर स्थित यूनाइटेड बैंक से 65 हजार रुपये निकाला. सेक्टर 4 बैंक में लिंक फेल होने के कारण वह नया मोड़ स्थित इलाहाबाद बैंक गये. लगभग साढ़े चार बजे वह जैसे ही बैंक की सीढ़ी के पास पहुंचे व कागज निकालने लगे, उसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उनसे रुपया की पॉलीथिन छीन ली. पॉलीथिन में 65 हजार रुपये चेक बुक सहित अन्य कागजात थे. पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है.

राय चौक पर डिक्की से 40 हजार निकाला

हरला थाना क्षेत्र के राय चौक सेक्टर-8 के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के डिक्की को तोड़ कर 40 हजार रुपया निकाल लिया. यह घटना अपराह्न तीन बजे की है. सेक्टर आठ डी न्यू, आवास संख्या 2201 निवासी अरविंद अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 4 पीएनबी गये थे. बैंक से 40 हजार रुपये की निकासी कर उसे बैग में रख कर डिक्की में रख कर पति-पत्नी घर लौटे. राय चौक स्थित गुड्ड जी राशन दुकान के निकट एक परिचित व्यक्ति से मुलाकात हो गयी. सड़क पर बाइक लगा कर पति-पत्नी परिचित से कुछ दूरी पर बात करने लगे. इसी दौरान लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और उनकी नजरों के सामने ही डिक्की तोड़ कर रुपये से भरी बैग निकाल कर भाग गये. यह सब इतनी जल्द हुआ कि दंपति कुछ समझ नहीं सके. युवकों के भागने के बाद उन्हें पता चला कि बाइक सवार बदमाश डिक्की से रुपया लेकर भाग गये हैं. छिनतई करने वाले युवकों को बैंक में पैसा निकालने के दौरान दंपति ने देखा था. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है.

पुलिस की नींद उड़ी, शहरवासी चिंतित

सोमवार को दिनदहाड़े लगातार तीन-तीन लूट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी. उधर, शहरवासी सुरक्षा व्यवस्था का लेकर चिंतित हो गये. छिनतई की सभी घटनाएं भीड़-भाड़ वाले इलाके में होने से स्थानीय चिंतित हैं. ताबड़-तोड़ घटनाओं के बाद पुलिस ने शहर के सभी मुख्य चौक -चौराहा पर वाहन जांच अभियान चलाया. लेकिन, अपराधियों का सुराग पाने में कोई सफलता नहीं मिली. एसपी ने सभी थानेदार को छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. पुलिस जेल से बाहर आये पुराने अपराधियों की धर-पकड़ में भी जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें