19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री पासवान ने स्वीकारी रंजीत से संपर्क की बात

रांची: रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल और तारा शाहदेव मामले में रांची पुलिस के अधिकारियों ने राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान से पूछताछ की. पूछताछ करने के लिए मामले के अनुसंधानक इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सोमवार दोपहर मंत्री के विधानसभा परिसर स्थित आवास पर पहुंचे थे. पर मंत्री ने उन्हें शाम को बुलाया. रांची के एसएसपी […]

रांची: रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल और तारा शाहदेव मामले में रांची पुलिस के अधिकारियों ने राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान से पूछताछ की.

पूछताछ करने के लिए मामले के अनुसंधानक इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सोमवार दोपहर मंत्री के विधानसभा परिसर स्थित आवास पर पहुंचे थे. पर मंत्री ने उन्हें शाम को बुलाया. रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया : मंत्री सुरेश पासवान ने रंजीत कोहली से जान-पहचान होने की बात स्वीकार की है. इसके अलावा कोई अन्य महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आयी है.

घर पर जा चुके हैं : इस बीच सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने मंत्री से पूछा कि वह रंजीत को किस रूप में जानते हैं. मंत्री ने जवाब दिया कि वह उसे हिंदू के रूप में जानते हैं. वह रंजीत के ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित घर पर एक-दो बार जा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, मंत्री ने पुलिस को बताया कि वह रंजीत और उसके मित्र रोहित रमण के साथ एक बार होटल अकार्ड में भी गये थे. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि रंजीत उनके किसी मामले की पैरवी अदालत में कर रहा था.

जजों से पूछताछ की अनुमति मांगेगी पुलिस : छह जजों की रंजीत कोहली से संपर्क होने की बात सामने आयी है. रांची पुलिस इन सभी से पूछताछ की तैयारी कर रही है. शेरघाटी के सेशन जज राजेश कुमार से पूछताछ के लिए पुलिस ने पटना हाइकोर्ट से अनुमति मांगी है. पर अब तक अनुमति नहीं मिली है. पुलिस मंगलवार को पटना हाइकोर्ट को फिर से पत्र भेजेगी. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) मुश्ताक अहमद, देवघर के जिला जज पंकज श्रीवास्तव, हजारीबाग के जिला जज और एक महिला जज से पूछताछ के लिए भी पुलिस मंगलवार को हाइकोर्ट से अनुमति मांगेगी. पुलिस को उम्मीद है कि बुधवार को अनुमति मिल जायेगी. रांची पुलिस रिटायर्ड जज आइडी मिश्र से भी पूछताछ करेगी. श्री मिश्र फिलहाल इलाहाबाद में वकालत कर रहे हैं.

आज होगी मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से पूछताछ
रांची पुलिस मंत्री हाजी हुसैन अंसारी से मंगलवार को पूछताछ करेगी. पुलिस सोमवार को उनके डोरंडा स्थित आवास पर गयी थी, पर वह नहीं मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें