बिजनौरः लव जिहाद पर बयानों का एक अलग दौर शुरु हो गया है. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हिंदू मुस्लिम एकता की तुलना जोधा और अकबर के प्रेम से की, तो योगी आदित्यानाथ ने इसके जवाब में एक और विवादित बयान दे डाला. गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब कोई जोधा किसी अकबर के साथ नहीं जाएगी. ‘अब दुष्ट सिकंदर अपनी बेटी चंद्रगुप्त को देगा. देने के लिए तैयार रहें, अब हमारी लेने की बारी है.’ आदित्यानथ सिर्फ इतने पर नहीं मानें उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह पर भी हमला करते हुए कहा एसपी सरकार को जनता की नहीं बल्कि अल कायदा और हिजबुल मुजाहिदीन की अधिक चिंता है. सांसद ने एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तलना भी धृतराष्ट्र से कर डाली. योगी ने कहा कि जिस तरह धृतराष्ट्र को अपने बेटे-संबंधियों के दोष नहीं दिखाई दे रहे थे, वही हालत मुलायम सिंह यादव की है.
BREAKING NEWS
आदित्यनाथ का विवादित बयान कहा, अब लेने की बारी हमारी
बिजनौरः लव जिहाद पर बयानों का एक अलग दौर शुरु हो गया है. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हिंदू मुस्लिम एकता की तुलना जोधा और अकबर के प्रेम से की, तो योगी आदित्यानाथ ने इसके जवाब में एक और विवादित बयान दे डाला. गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के […]
आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी में ढाई सालों के दौरान 400 से अधिक दंगे हुए. हर दिन रेप, छेड़छाड़, हत्या आदि की करीब 300 घटनाएं हो रही हैं. लेकिन मुलायम रेप जैसी घटनाओं को भी सामान्य बता रहे हैं.’ भाजपा सांसद के इस बयान से हंगामा शुरु हो गया है.सपा ने इस बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करायी है. कांग्रेस ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि यूपी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement