भागलपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तातारपुर शाखा में शुक्रवार शाम करीब 4.35 बजे बिजली आपूर्ति लाइन के पैनल में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.
शाखा परिसर धुआं से भर गया. बैंक अधिकारी, ग्राहक और दुकानदारों के संयुक्त प्रयास से आधा घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. अन्यथा बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ता. शाखा प्रबंधक आम प्रकाश तिवारी ने बताया कि अचानक फायर अलार्म बज उठा और भगदड़ मच गयी. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी.
इससे पहले की अगिA शामक वाहन पहुंचती, दुकानदारों ने आग बुझाने में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए बालू व पाउडर छिड़का गया. अग्नि शामक यंत्र का प्रयोग किया गया. उन्होंने बताया कि छोटा अगिA शामक यंत्र के अलावा शाखा में ट्रॉली अगिA शामक यंत्र है. छोटा अग्नि शामक यंत्र के प्रयोग से ही आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से पैनल क्षतिग्रस्त हो गया है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि पैनल पटना से मंगाना होगा. इसमें दो-तीन लग जायेगा. तब तक बैंक का कामकाज प्रभावित रह सकता है. आग लगने के बाद सर्वर को चालू करने का प्रयास किया गया, लेकिन संभव नहीं हो सका है. पिछले साल भी पैनल में आग लगी थी. पांच अप्रैल को पटना से मंगा कर बदला गया था. इस बार भी शॉर्ट लगने से पैनल में आग लगी है.
एक घंटा ठप रहा कामकाज
तातारपुर शाखा में शाम साढ़े पांच बजे तक ग्राहकों की सेवा के लिए खुली रहती है. आग लगने से लगभग एक घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा. इस कारण लाखों का कारोबार नहीं हो सका.