बिहारशरीफ . मौका शिक्षक दिवस का था, लेकिन जिले के विभिन्न वित्तरहित कॉलेज के सैकड़ों शिक्षक हाथों में तख्तियां तथा कटोरे लेकर सड़कों पर भिक्षाटन कर रहे थे. स्थानीय श्रम कल्याण में जुटे जिले भर के वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षक भराव चौराहे की ओर बढ़ रहे थे. आक्रोशित वित्तरहित शिक्षकों की भीड़ भराव चौराहे से गुजरते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, पुल पर, कचहरी चौराहा होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंची. इस मौके पर डिग्री महाविद्यालय शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डा.वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा समेत अन्य वक्ताओं ने सरकार की वित्तरहित शिक्षा नीति की घोर भर्त्सना की. वित्तरहित शिक्षकों का एक शिष्ट मंडल जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों की सूची सौंपी.
Advertisement
वित्तरहित शिक्षकों ने किया भिक्षाटन
बिहारशरीफ . मौका शिक्षक दिवस का था, लेकिन जिले के विभिन्न वित्तरहित कॉलेज के सैकड़ों शिक्षक हाथों में तख्तियां तथा कटोरे लेकर सड़कों पर भिक्षाटन कर रहे थे. स्थानीय श्रम कल्याण में जुटे जिले भर के वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षक भराव चौराहे की ओर बढ़ रहे थे. आक्रोशित वित्तरहित शिक्षकों की भीड़ भराव चौराहे से […]
वित्तरहित शिक्षकों की प्रमुख मांगों में अनुदान के बजाय वेतन देने, लंबित अनुदान का एकमुश्त भुगतान करने आदि शामिल है. इस मौके पर डिग्री महासंघ के उपाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र नाथ प्रसाद, महासचिव डॉ. संगीता कुमारी, सचिव डॉ. सतीश प्रसाद, इंटर संघ के जिलाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार, सचिव विजय कुमार पांडेय, माध्यमिक संघ के अध्यक्ष कामदेव प्रसाद, डॉ. उमेश चंद्र लाल, रामनरेश यादव, बीएम कॉलेज पावापुरी के प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह, राधेश्याम सिंह, हरविंश प्रसाद, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह समेत प्रो. उदय प्रसाद, प्रो. महर्षिकांत वर्मा, प्रो. रविकांत पांडेय, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. प्रभामित्र आनंद समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement