21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों को रिझाने चेन्नई जायेंगे फिरहाद

कोलकाता: देश की आर्थिक नगरी मुंबई का दौरा करने के बाद राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम अब निवेशकों को लुभाने के लिए दक्षिण भारत की ओर रवाना होंगे. आगामी 15 सितंबर को शहरी विकास मंत्री चेन्नई जायेंगे. मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला दक्षिण भारत का दौरा होगा. गौरतलब है कि राज्य […]

कोलकाता: देश की आर्थिक नगरी मुंबई का दौरा करने के बाद राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम अब निवेशकों को लुभाने के लिए दक्षिण भारत की ओर रवाना होंगे.

आगामी 15 सितंबर को शहरी विकास मंत्री चेन्नई जायेंगे. मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला दक्षिण भारत का दौरा होगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से न्यू टाउन में फाइनेंशियल हब का निर्माण किया जा रहा है और इस हब में विभिन्न कंपनियों को अपना कार्यालय खोलने का प्रस्ताव देंगे. इसकी जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि न्यूटाउन में फाइनेंशियल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने 35 एकड़ जमीन आवंटित कर ली है, इस हब में 11 वित्तीय संस्थानों ने पहले से ही जमीन ले ली है.

अभी भी यहां कार्यालय बनाने के लिए काफी जगह शेष है. उन्होंने बताया कि वे 15 सितंबर को चेन्नई जायेंगे और वहां के विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थानों के साथ बात करेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वह मुंबई के दौरे पर गये थे और वहां भी उन्होंने कई वित्तीय संस्थानों से बात की है और उन लोगों ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगापुर का दौरा किया था और वहां की कई कंपनियां भी इस हब में कार्यालय बनाने की इच्छुक हैं. मंत्री ने बताया कि इस फाइनेंशियल हब में कार्यालय बनाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, जीआइसी, एलआइसी, एचडीएफसी तथा कोटेक महिंद्रा बैंक ने इच्छा जाहिर की है. उन्होंने बताया कि यहां कार्यालय खोलने वाले वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ वे शनिवार को बैठक करेंगे और उनकी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इच्छुक संस्थानों को हब में जमीन आवंटित कर दी जायेगी, ताकि वह जल्द से जल्द संस्थान का निर्माण कार्य शुरू कर हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें