9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव व्यापार रोकने के लिए जागरूकता जरूरी

मानव व्यापार निवारण एवं निरोध विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी व सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके […]

मानव व्यापार निवारण एवं निरोध विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी व सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने गैर कानूनी तरीके से बढ़ रहे मानव व्यापार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से इसमें जागरूकता लाने पर बल दिया. वहीं, इस मौके पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से एसपी मनोज कुमार ने इसके बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया. यह कार्यशाला दो दिनों तक चलेगा, जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारियों को इस पर रोक लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. विश्वस्तर पर प्रतिवर्ष आठ लाख बच्चे व महिलाएं इस मानव व्यापार के शिकार हो रहे हैं. यूनिसेफ के अनुसार प्रतिवर्ष नेपाल से पांच हजार से सात हजार महिलाएं एवं बच्चियां बिहार के रास्ते भारत एवं दुनिया के अन्य हिस्सों में भेजे जा रही हैं. इस पर रोक लगाने में आयोजित कार्यशाला आनेवाले समय में कारगर साबित हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें