बेगूसराय (नगर): बेगूसराय के लोगों ने जिस तरह से मुङो अपना प्रेम व आशीर्वाद प्रदान किया है, उसी का नतीजा है कि मुङो भाजपा के राष्ट्रीय संगठन में जगह मिली है.
उक्त बातें सिंघौल के समीप हर्ष वाटिका में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहीं.
श्री कुमार ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर जिस तरह से बड़ा दायित्व सौंपा है, मैं पूरी कोशिश करू ंगा कि उस पर बेगूसराय के लोगों के स्नेह से खरा उतर सकूं. जिस तरह से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है आनेवाले समय में बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी मुहिम में सफल होगी. जिले में भाजपा का संगठन और मजबूत हो, इसके लिए जिले के सभी कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांध कर पार्टी संगठन को सशक्त बनाया जायेगा. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद श्री कुमार बेगूसराय में पहली बार प्रेस से रू -ब-रू हो रहे थे. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी संजय सिंह, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता बबन कुमार पवन, भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विकास कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.