लखनऊ:आतंकी संगठन अलकायदा के खतरे को दखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के आदेश दे दिये गए हैं.
Advertisement
अलकायदा के बयान को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी
लखनऊ:आतंकी संगठन अलकायदा के खतरे को दखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के आदेश दे दिये गए हैं. सरकार ने नेपाल की सीमा पर पड़ने वाले क्षेत्रों में घुसपैठ की निगरानी करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि अल कायदा […]
सरकार ने नेपाल की सीमा पर पड़ने वाले क्षेत्रों में घुसपैठ की निगरानी करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि अल कायदा के प्रमुख चीफ अल जवाहरी ने एक वीडियो जारी कर भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की शाखा खोलने का ऐलान किया था. जिसके बाद सरकार सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हो गई है.
आइबी के मुताबिक अल कायदा से पूरे देश को खतरा है और सब जगह अलर्ट रहने को कह दिया गया है, लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार राज्यों में अल कायदा की पैठ का बड़ा खतरा है. इन राज्यों में पहले से सिमी जैसे आतंकी संगठन की पैठ रही है. अल कायदा इनके सदस्यों को अपने से जोड़ने की कोशिश कर सकता है. आइबी ने इन राज्यों को खास चौकस रहने को कहा है.
अलकायदा के बयान के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है. देखना ये है कि अल कायदा से निपटने के मामले में सरकार और सुरक्षा एजेंसियां कितनी कामयाब हो पाती हैं और कितना कामयाब हो पाता है अलकायदा अपने नापाक इरादों में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement