बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह एक साल में एक ही फिल्म करना चाहते है. फिलहाल वे राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ कर रहें है. इसके अलावा अभी उनके पास कोई फिल्म नहीं है. उन्हें दर्शकों को एक ही धमाकेदार फिलम देने में मजा आता है.
वही दरियादिल आमिर ने कुछ दिन पहले तक बंद होने की कगार पर खड़े नज़र आ रहे मामी फिल्म फेस्टिवल को 11 लाख रुपये की सहायता दी है. इससे पहले शाहिद कपूर से पहले बिजनेसमैन आनंद महिंदा और फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा भी क्रमशः 60 और 11 लाख रुपये की सहायता समारोह को दे चुके हैं.
आमिर खान ने इस बाम की जानकारी देते हुए ट्विटर पर कहा है, "मुंबई फिल्म फेस्टिवल को मदद की ज़रूरत है, और हम सबको मिलकर इसे संभालना चाहिए और डोनेशन देना चाहिए… मैं भी 11 लाख रुपये मामी को दे रहा हूं…" आमिर डोनेशन के बाद काफी रिलेक्स दिखे. उनका कहना था कि हमें हमेशा सबकी मदद के लिए खडे रहना चाहिए.
आमिर खान के अलावा बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने भी डोनेट किया है.उन्होने भी ट्विटर के माध्यम से बताया कि "हमारे शहर के इस समारोह को जिंदा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और हम सबको मिलकर इसे विश्वस्तरीय समारोह बनाना चाहिए…"
उल्लेखनीय है कि पिछले 15 साल से मुंबई में हो रहे मामी फेस्टिवल (मुंबई फिल्म फेस्टिवल) के पास इस बार कोई भी स्पॉन्सर नहीं था, जिसकी वजह से समारोह बंद होने की कगार पर खड़ा नज़र आ रहा था, लेकिन श्याम बेनेगल और बॉलीवुड के कुछ अन्य लोगों की कोशिशों से दुनियाभर की बेहतरीन फिल्में दिखाने वाला यह समारोह पटरी पर लौटता दिख रहा है. यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे चहेते अभिनेता फिल्मों के अलावा मदद करने के लिए भी हमेशा खडे रहते है.
फिलहाल आमिर सबकी खुशी का ख्याल रखते है. उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं.