शेखोपुरसराय. शेखोपुरसराय बाजार स्थित एक किराने की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर घटना को अंजाम दिया.
इस घटना के बाद शेखोपुरडीह गांव निवासी पीड़ित बसंत सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष शेष हाजरा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार शाम आठ बजे अपने दुकान बंद कर गणोश पूजा महोत्सव मेला देखने गया था. अगली सुबह जबवह बाजार पहुंच कर अपनी दुकान खोला तब उसकी आंखें खुली की खुली रह गयी. दुकान के पिछले हिस्से की खिड़की के रड को काट कर उसके दुकान में प्रवेश कर गये और दुकान में रखे 12 हजार रुपया नगद, वीडियो कैमरा, दो काटरून सोलर लाइट के साथ-साथ लगभग 50 हजार के बेशकीमती किराना सामग्रियों की चोरी कर ली.
शेखोपुरसराय बाजार में पिछले तीन माह के अंतराल में चोरी की तीसरी बड़ी घटना ने स्थानीय कारोबारियों के अंदर न सिर्फ खौफ पैदा किया है, बल्कि अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर रतजगा कर पहरेदारी करने का मन बना रहे है. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी शेष हाजरा ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस छानबीन जारी है.