17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह कैसी विशेष मरम्मत कि लग रही ठोकर

धनबाद: जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली एनएच 32 सड़क की सूरत तमाम प्रयासों के बाद भी बदलने का नाम नहीं ले रही है. दस दिन पहले एनएच ने जिन गड्ढों को भरा था, वे फिर से पुरानी हालत में पहुंच गये हैं. ऐसे में दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना […]

धनबाद: जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली एनएच 32 सड़क की सूरत तमाम प्रयासों के बाद भी बदलने का नाम नहीं ले रही है. दस दिन पहले एनएच ने जिन गड्ढों को भरा था, वे फिर से पुरानी हालत में पहुंच गये हैं.

ऐसे में दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सामान्य तौर पर इस रास्ते प्रतिदिन लाखों की आबादी आवागमन करती है.

डीसी का आदेश बे असर : दुर्गापूजा को देखते हुए डीसी प्रशांत कुमार ने श्रमिक चौक से लेकर महुदा तक सड़क के गड्ढों को भरने के लिए विशेष मरम्मत करने का आदेश दिया. डीसी आदेश के बाद आनन-फानन में कहने को तो श्रमिक चौक से लेकर पुटकी तक सड़क के गड्ढे भर दिये गये, लेकिन हकीकत कुछ और है. दस दिन में ही गड्डे से मोरम व गिट्टियां निकल गयी हैं. इससे सड़क पर चलना और भी खतरनाक हो गया है. इधर, मंत्री मन्नान मल्लिक ने भी अगस्त तक सड़क मरम्मत पूरा करने को कहा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें