बोकारो: शिक्षा विभाग बोकारो की ओर से 15 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए चयनित 15 शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी कर दी है.
बताया : पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन चयनित शिक्षकों के बीच एक लाख 75 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. इसमें जिला स्तर के शिक्षकों को 15-15 हजार व अनुमंडल स्तर के शिक्षकों को 10-10 हजार की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी. जिला स्तर पर पांच, चास अनुमंडल व बेरमो अनुमंडल स्तर पर पांच-पांच शिक्षकों का चयन कर लिया गया है. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन ने दी.