मालदा: मालदा जिले में एक युवती के साथ गैंक रेप का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार युवकों ने एक युवती को उस समय उठा लिया जब वह एक कार्यक्रम के दौरान गाना गा रही थी.
घटना बुधवार की रात दस बजे के आसपास हरिचश्चन्द्रपुर थाना अंतर्गत बरहमपुर गांव के एक मैदान में घटी है. जब यह लोग युवती के साथ दुष्कर्म कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने इन लोगों पर धावा बोल दिया. चार युवकों में से 24 वर्षीय मसूद अली नामक एक युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटायी की. गांव वालों ने पीड़ित युवती को बरामद कर उसे घर पहुंचा दिया, जहां से हरिश्चन्द्रपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा जांच के लिए युवती को भर्ती करा दिया गया. आज बृहस्पतिवार की सुबह पीड़ित युवती के चाचा ने हरिश्चन्द्रपुर थाने में गैंग रेप का एक मामला दर्ज कराया है.
इस घटना की खबर मिलते ही हरिश्चन्द्रपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और संगीत के उस कार्यक्रम को बंद करा दिया. गैंग रेप की इस घटना के बाद से ही हरिश्चन्द्रपुर एवं इसके आसपास के इलाकों में भारी तनाव है. पुलिस ने बताया है कि पीड़ित युवती मानसिक रोगी है. बीए पास उस युवकी की मां की मौत दस वर्ष पहले ही हो गई है. चार वर्ष पहले ही उसके पिता की भी मौत हो गई. उसके बाद से ही युवती मानसिक रूप से परेशान रहती है.
वह चांचल थाना अंतर्गत कनुआ काबिलखानी गांव में अपने चाचा के साथ रहती है. वर्ष 2011 में उसने बीए की परीक्षा पास की है. युवती के परिवार वाले काफी संपन्न हैं. युवती के घर के पास ही पिछले 15 दिनों से गाने-बजाने का काम चल रहा था और वह इस कार्यक्रम में संगीत प्रस्तुत कर रही थी. कल रात भी वह उस कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, जहां से मसूद अली तथा उसके अन्य दोस्तों ने उठा लिया और एकान्त में ले जाकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. हरिश्चन्द्रपुर थाना के आईसी बाबीन मुखर्जी ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित युवती की मेडिकल जांच के लिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.