जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने कहा कि झामुमो नक्सलियों के समर्थन से चुनाव जीतता रहा है. झामुमो सुप्रीमो की नक्सलियों से सांठगांठ है.
चुनाव आयोग को इस पार्टी पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. श्री महतो गुरुवार को बिष्टुपुर स्थिति एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि जिस तरह देश की जनता ने केंद्र से मां-बेटी की सरकार को उखाड़ फेंका, उसी तरह कांग्रेस के समर्थन से चल रही राज्य की बाप-बेटे की सरकार को भी जनता सत्ता से दूर रखे, तभी इस प्रदेश का कल्याण हो सकता है. संवाददाता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष रतन महतो, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, मीडिया प्रभारी गुरदीप सिंह सोहैल आदि मौजूद थे.
अपने तीन मंत्रियों को बरखास्त करें सीएम
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री योगेंद्र साव नक्सली संगठन चला रहे थे तो तारा शाहदेव प्रकरण में हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान की संलिप्तता उजागर हो चुकी है. मुख्यमंत्री को सबसे पहले तीनों मंत्रियों को बरखास्त कर देना चाहिए.
झाविमो अप्रासांगिक, आजसू भरोसे लायक नहीं: झारखंड विकास मोरचा पार्टी के बारे में रमाकांत महतो ने कहा कि हाल ही संपन्न लोकसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी अपनी जमानत नहीं बचा सके. उनकी पार्टी के अधिकांश बड़े नेता उनको छोड़ चुके हैं. इससे साबित हो चुका है कि झाविमो अप्रासांगिक हो चुका है उनके सारे योद्धा अब भाजपा के साथ है.जहां तक आजसू पार्टी की बात है तो अब विश्वसनीयता नहीं रही.