23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय झारखंड पार्टी ने कमेटी का गठन किया

कोलेबिरा. प्रखंड के निरीक्षण भवन में अखिल भारतीय झारख्ंाड पार्टी का जिला कमेटी का गठन केंद्रीय सदस्य सलन तोपना एवं प्रभारी नियरंजन जोजवार की उपस्थिति में किया. इसके अंतर्गत सर्वसम्मति से सुनील तोपना को जिलाध्यक्ष, अब्राहम मिंज, रोशन डुंगडुंग, कुलन बागे, जीवन मसीह होरो को उपाध्यक्ष, पतरस सुरीन, नियरंजन समद को जिला सचिव, मरियाना तोपनो […]

कोलेबिरा. प्रखंड के निरीक्षण भवन में अखिल भारतीय झारख्ंाड पार्टी का जिला कमेटी का गठन केंद्रीय सदस्य सलन तोपना एवं प्रभारी नियरंजन जोजवार की उपस्थिति में किया. इसके अंतर्गत सर्वसम्मति से सुनील तोपना को जिलाध्यक्ष, अब्राहम मिंज, रोशन डुंगडुंग, कुलन बागे, जीवन मसीह होरो को उपाध्यक्ष, पतरस सुरीन, नियरंजन समद को जिला सचिव, मरियाना तोपनो को कोषाध्यक्ष, लुथर सुरीन एवं निरल तोपनो को संगठन मंत्री चुना गया. इसके बाद प्रख्ंाड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. इसके अंतर्गत कोलेबिरा प्रखंड से मरियाना तोपना, रोशन डुंगडुंग, मरसलन सुरीन, जलडेगा प्रखंड से नियरंजन समद, पतरस सुरीन, कुलन बागे, ठेठइटांगर प्रखंड से पावल मुंडू, एसरेन डांग, गुलाब समद, तरसियुस लुगून, सिमडेगा प्रखंड से अब्राहम मिंज, खुर्शीद खान, उर्सेला डुंगडुंग, बानो प्रखंड से सुरजन तोपना, जीवन मसीह होरो, प्यारी लुगून एवं पाकरटांड़ प्रखंड से अलबिनुस सोरेंग, एतवा सिंह एवं नीलिमा ग्रेस कुल्लु का चयन किया गया. मौके पर सुधीर कंडुलना, सुधीर लुुगून, ज्योतिष बुढ़, अलबिनुस सोरेंग, करमपाल राम, विश्वासी डांग, नाथनियल डांग, रॉयल तोपनो, राहुल साहू, पुरन महतो, हीरामन लोंगा, पी एस डुंगडुंग आदि उपिस्थत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें