राष्ट्रीय व्यापार मेलामौसम साफ रहने की वजह से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहंुचेतसवीर राज की है.रांची. मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेला बुधवार को भी लोगों से गुलजार रहा. आज मौसम साफ था, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहंुचे. पिछले दो दिनों से बारिश की वजह से भीड़ कम थी, जिसकी वजह से बिक्री पर असर पड़ा था. आज बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की. मेले में पीतल एवं धागे से बने हार को युवतियां खूब पसंद कर रही हैं. ये हार दो सौ रुपये में मिल रहे हैं. इसके अलावा भागलपुरी सिल्क साड़ी, बनारसी साडि़यों को भी महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं. इलेक्ट्रिक तंदूर भी यहां बिक रहे हैं. इसमें तंदूर के विभिन्न आइटम मिनटों में बन जाते हैं. रोटी मेकर की भी बिक्री बढ़ गयी है. बिना पानी का कूलर भी यहां उपलब्ध है. तरह-तरह के चूरन एवं पान भी मेले में मिल रहे हैं. तरह-तरह के कालीन भी उपलब्ध हैं. सहारनपुर के कलात्मक फर्नीचर को भी खूब सराहा जा रहा है. खाने पीने के स्टॉल में भी खूब भीड़ लग रही है. युवतियां व बच्चे चाट व फुचके का खूब आनंद ले रहे हैं. मेला परिसर में लगे तरह- तरह के झूले का भी लोग आनंद ले रहे हैं.
पीतल का हार बना आकर्षण का केंद्र
राष्ट्रीय व्यापार मेलामौसम साफ रहने की वजह से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहंुचेतसवीर राज की है.रांची. मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेला बुधवार को भी लोगों से गुलजार रहा. आज मौसम साफ था, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग मेले में पहंुचे. पिछले दो दिनों से बारिश की वजह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement