14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम पूरा हो जाने पर नहीं होगी परेशानी

बेगूसराय (नगर):बेगूसराय सदर प्रखंड के रजाैड़ा -चांदपुरा जजर्र पथ में बुधवार से मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. कार्य शुरू होते ही लोगों में हर्ष देख जा रहा है. ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षो से उक्त सड़क मौत का कुआं बनी हुई थी. प्रत्येक दिन इस सड़क पर लोग दुर्घटनाग्रस्त […]

बेगूसराय (नगर):बेगूसराय सदर प्रखंड के रजाैड़ा -चांदपुरा जजर्र पथ में बुधवार से मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. कार्य शुरू होते ही लोगों में हर्ष देख जा रहा है. ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षो से उक्त सड़क मौत का कुआं बनी हुई थी. प्रत्येक दिन इस सड़क पर लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल होते थे. सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र-छात्रओं को हो रही थी, जिन्हें पैदल या साइकिल से आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
बताया जाता है कि इस जजर्र सड़क की मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा आवाज बुलंद करने का काम किया गया था, लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुई थी. इसी बीच जजर्र सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होने को लेकर स्थानीय जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने जिलाधिकारी को स्मारपत्र सौंप कर इस सड़क में शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की थी. जिला पार्षद ने उस समय चेतावनी दी थी कि अगर सड़क के जीर्णोद्धार का काम शीघ्र नहीं शुरू किया गया तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे. इसी बीच बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने इस सड़क को गंभीरता से लेते हुए विभागीय आला अधिकारियों से बात कर सड़क के मरम्मत कार्य को एक सप्ताह के अंदर चालू करने को कहा था.
इसी का परिणाम है कि समय सीमा के अंदर रजाैड़ा-चांदपुरा सड़क में मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है. स्थानीय लोगों में इसके लिए प्रसन्नता देखी जा रही है. चांदपुरा के मधुदेव सहनी, अध्यक्ष नागेश्वर महतो, चांदपुरा भाजपा पंचायत अध्यक्ष चुनचुन सिंह, डब्ल्यू सिंह, मुन्ना सिंह, विपिन पासवान, घनश्याम पासवान समेत अन्य लोगों ने इसके लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मरम्मत के बाद इलाके के दर्जनों गांवों के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. वहीं, सांसद डॉ भोला सिंह एवं जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने सड़क निर्माण एजेंसी से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें