21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर में बाढ़ की चेतावनी जारी, झेलम खतरे के निशान से उपर

श्रीनगर: श्रीनगर शहर में आज बाढ की चेतावनी जारी की गई क्योंकि लगातार बारिश की वजह से झेलम नदी का पानी खतरे के निशान से 4 फुट उपर बह रहा है जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों के 23 गांव बाढ की चपेट में हैं. पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश […]

श्रीनगर: श्रीनगर शहर में आज बाढ की चेतावनी जारी की गई क्योंकि लगातार बारिश की वजह से झेलम नदी का पानी खतरे के निशान से 4 फुट उपर बह रहा है जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों के 23 गांव बाढ की चपेट में हैं. पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण घाटी के कई हिस्सों में तबाही मची है. अनंतनाग तथा कुलगाम जिले सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं.

श्रीनगर के उपायुक्त फारुक अहमद शाह ने बताया श्रीनगर शहर में बाढ की चेतावनी जारी की गई है और सभी आपात सेवाओं को बाढ की चुनौती से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के राम मुंशी बाग इलाके में झेलम नदी का पानी खतरे के निशान से 4 फुट उपर बह रहा है. बडगाम जिले के अबूरा में कल दो व्यक्ति बाढ के पानी में बह गए. दक्षिण कश्मीर में बाढ के पानी में फंसे करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के 23 गांव बाढ की चपेट में हैं. दूध गंगा के किनारे श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में बाढ का पानी प्रवेश कर चुका है. बरजुल्ला, नातीपोरा और रामबाग के रिहायशी इलाकों तथा बोन एंड जॉइंट अस्पताल में भी पानी भरा हुआ है. जलजमाव होने के बाद अस्पताल के मरीजों को कल रात इमारत की उपर वाली मंजिलों में भेजा गया.

शाह ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति की सतत निगरानी रखे है और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है जिससे कश्मीर के अन्य इलाकों में भी बाढ आ सकती है.

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में पिछले 24 घंटे में सुबह साढे 8 बजे तक 156.7 मिमी बारिश हुई. श्रीनगर में इस अवधि में 52 मिमी और उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा में 119.4 मिमी बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें