नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अहमद शहजाद पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है. शहजाद ने मैच के दौरान श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उकसाया. इस मामला का वीडियो भी जारी हो गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=fVALeqXZEo0
वीडियो में शहजाद के द्वारा दिलशान को उकसाते हुए साफ सुना जा सकता है. अहमद शहजाद ने उकसाते हुए कहा कि आप अगर गैर मुस्लिम हो और मुस्लिम बनते हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन में तुमने क्या किया. अगर आप मुस्लिम धर्म को अपनाते हो तो आप सीधे जन्नत चले जाओगे.