18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की गोली मार हत्या

कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के 37 वर्षीय व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी उर्फ मन्ना चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना कोढ़ा-कटिहार मार्ग स्थित व्यवसायी के निजी आवास पर लगभग सवा नौ बजे रात्रि की है. घटना के वक्त व्यवसायी अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे, तभी […]

कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के 37 वर्षीय व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी उर्फ मन्ना चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना कोढ़ा-कटिहार मार्ग स्थित व्यवसायी के निजी आवास पर लगभग सवा नौ बजे रात्रि की है.
घटना के वक्त व्यवसायी अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे, तभी घर के मुख्य द्वार पर पीछे से बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला कर व्यवसायी की हत्या कर दी. व्यवसायी को तीन गोली मुंह व कनपट्टी पर लगी है. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को जिंदा समझ कर कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही एनएच 31 व एनएच 81 सहित कई मार्गो को सील कर छापेमारी अभियान चलाया है.
इधर, हत्या को लेकर स्थानीय गेराबाड़ी बाजार के सैकड़ों व्यवसायी सहित परिवार वाले एकत्रित होकर अपराधी व पुलिस प्रशासन पर उग्र हो गये. एसडीपीओ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच करआक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. सीमावर्ती थाना क्षेत्र कुरसेला, फलका, पोठिया, बरारी, कटिहार व पूर्णिया के सभी मार्गो को सील कर दिया गया है. आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. एसपी छत्रनील सिंह घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं.
व्यवसायी विनोद चौधरी हार्डवेयर सहित कोका कोला व मां पार्वती लाइन होटल का संचालन करता था. घटना को लेकर परिवार सहित स्थानीय व्यवसायी दहशत में हैं. घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें