नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस पी सतशिवम को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केरल के राज्यपाल शीला दीक्षित का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. सतशिमव को उनकी जगह नियुक्त किया है. सतशिवम की नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से लागू होगी.
* कांग्रेस नेताओं में मतभेद: सतशिवम को केरल का राज्यपाल नियुक्त करने के मुद्दे पर कांग्रेस के दो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अलग-अलग राय जाहिर की. मनीष तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधान न्यायाधीश पर गवर्नर का पद स्वीकार करने में कोई संवैधानिक या कानूनी बंधन नहीं है.