निर्मली (मधुबनी) : थाना क्षेत्र बेला गाइड बांध के पास मंगलवार की देर रात हथियार से लैस कुछ लोगों ने घर में घुस कर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के दौरान घरों में लूटपाट भी की गयी. मृतक गजेंद्र सिंह बेला सिंगारमोती का निवासी बताया जाता है.
डीएसपी नेशार अहमद शाह ने बताया है कि घटना के पीछे जमीन का विवाद प्रतीत होता है. मृतक के भतीजा नवरतन सिंह के बयान पर तीन नामजद व नौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि भुलिया गांव निवासी गजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ पिछले 25 दिनों से बेला गाइड बांध के समीप अपनी जमीन पर नया घर बना कर रह रहे थे.
यह जमीन उन्होंने बेला सिंगारमोती गांव के हरे कृष्ण यादव व रामाशीष यादव से खरीदी थी. मंगलवार की देर रात अचानक गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोग हथियारों से लैस होकर गजेंद्र सिंह के घर पर धावा बोल दिया. घर में घुसते ही पहले सोये हुए लोगों को लाठी-डंडा से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग व बच्चे की भी जम कर पिटाई की गयी. इस दौरान करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये. इस दौरान गजेंद्र सिंह की भी लाठी से पिटाई की गयी.
ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर गजेंद्र सिंह को अपराधी घर से खींच कर बेला गाइड बांध पर ले गये और गोली मार कर हत्या कर दी. घायलों का इलाज निर्मली पीएचसी में चल रहा है.
परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने वारदात के दौरान घर में रखे जेवरात, नकदी व अन्य कीमती समान लूट लिया. जाते समय अपराधियों ने ग्रामीणों की भीड़ देख चार राउंड फायरिंग की.