रांची:निशानेबाज तारा शाहदेव प्रकरण के मामले में गिरफ्तार रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल का तेवर देखते ही बनता है. वह हर सवाल का जवाब इत्मीनान से देता है. मौका मिलने पर वह पुलिस को चेतावनी देने से भी नहीं चूकता है. बुधवार को चुटिया थाने में पुलिस ने रकीबुल से काफी देर तक पूछताछ की. इसमें पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं.
पूछताछ में उससे मिली जानकारी के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है. पूछताछ में शामिल पुलिस के एक अफसर के अनुसार जब भी पुलिस उससे किसी भी जांच के विषय में पूछताछ करती है, तो वह यही कहता है.और कितना धारा लगाइयेगा सर.पत्नी के साधारण मारपीट का यह मामला है, मुझे कुछ नहीं होगा.
मंत्री-अफसर से मिलना-जुलना और उनसे संबंध रखना कोई गुनाह है क्या. इसके लिए भी कोई धारा लगाइयेगा क्या. पुलिस अधिकारियों के अनुसार तारा शाहदेव प्रकरण के अलावा रंजीत सिंह कोहली के संबंध में जो भी अन्य जानकारियां मिली हैं, उस मामले में कोहली के खिलाफ अब तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. रंजीत सिंह कोहली से संपर्क रखनेवाले किसी अन्य के खिलाफ भी कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं.
चेतावनी भी दी
पूछताछ के बाद उसने पुलिस अफसरों को चेतावनी भी दी कि यदि पुलिस किसी भी बात को यदि उसकी मरजी से लिखती है, तो वह हस्ताक्षर नहीं करेगा. इधर, चुटिया थाना में उससे पूछताछ करने पहुंचे एक पुलिस अफसर ने बताया कि रंजीत को यह पता कि वहां कहां फंस सकता है, इसलिए वह सोच-समझ कर पुलिस को कोई भी बात बताता है.