Advertisement
युवक की हत्या कर शव फेंका
जमुई : बरहट थाना क्षेत्र के बांझी पियार में शनिवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया. शव की शिनाख्त मिर्चा (सिकंदरा) निवासी अशोक कोड़ा (25 वर्ष) के रूप में हुई है. अशोक अपनी पत्नी गीता देवी, साला तथा पड़ोसी बालेश्वर कोड़ा व उसकी पुत्री को ले […]
जमुई : बरहट थाना क्षेत्र के बांझी पियार में शनिवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया. शव की शिनाख्त मिर्चा (सिकंदरा) निवासी अशोक कोड़ा (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
अशोक अपनी पत्नी गीता देवी, साला तथा पड़ोसी बालेश्वर कोड़ा व उसकी पुत्री को ले शनिवार को गांव के ही सरोज शर्मा के ऑटो से जमुई स्टेशन के लिए निकला था. पत्नी गीता को उसके मायके मननपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ाने के बाद वह बालेश्वर कोड़ा व उसकी पुत्री को बांझी पियार स्थित उसके ससुराल पहुंचाने के लिए चला गया. बांझी पियार पहुंचने के पश्चात वह कुछ देर के लिए बालेश्वर की पुत्री के ससुराल में रुका.
जहां उसकी पप्पू कोड़ा व सरोज शर्मा से मुलाकात हुई. इसके बाद अशोक अपने साढू अग्नूबथान निवासी रामदेव कोड़ा के घर चला गया और वहां जाकर खाया-पीया. इसके पश्चात वह रात में वहां से चल दिया. बांझी पियार के ग्रामीणों ने अशोक कोड़ा की पत्नी को रात्रि में 10 बजे दूरभाष पर फोन कर उसकी लाश बहियार में पड़े होने की सूचना दी. पैसे और मोबाइल गायब : सूचना मिलते ही आनन-फानन में अशोक कोड़ा का बड़ा
भाई परमेश्वर कोड़ा अपने दो आदमी के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई लाया. सदर अस्पताल में रोते-बिलखते अशोक कोड़ा के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व मननपुर के गीता के साथ हुई थी. उन लोगों ने बताया कि अशोक जब बांझी पियार गया था तो उसके पास लगभग 12 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल भी था. जो घटना के बाद से गायब है. सरोज शर्मा और पप्पू कोड़ा घटना के बाद से फरार हैं. अशोक पंजाब में काम करता था और दो-तीन माह पूर्व खेती के सिलसिले में घर आया था. वहीं पुलिस का कहना है कि हमलोगों को बांझी पियार निवासी नागो यादव के घर के पास बहियार में अशोक का शव मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. पूरे शरीर पर कहीं भी कोई जख्म का निशान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement